पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिग्गज नेता बताया BJP का एजेंट, स्वामी चक्रपाणि ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

1 min read

Politics on Dhirendra Shashtri in Bihar:  बिहार में बाबा बागेश्वर को लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान आया था। उन्होंने बाबा बागेश्वर को बीजेपी का एजेंट कहा था, जिसके बाद अब हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि जी ने आरजेडी नेता के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर बिहार में धर्म का प्रचार कर रहे हैं। उन्हें प्रचार करने देना चाहिए। सनातन धर्म गुरुओं के खिलाफ टिप्पणी या उनके खिलाफ गलत बोलना विपक्षी दलों की कोई नई बात नहीं है। जो हिंदू धर्म का प्रचार कर रहा है उसे किसी भी पार्टी से जोड़ना गलत है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी से जोड़ना यह अल्प बुद्धि का परिचय है।

Politics on Dhirendra Shashtri in Bihar: स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि भारत अभी हिंदू राष्ट्र नहीं बना है अगर हिंदू राष्ट्र बन गया होता तो श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञान व्यापी के लिए लड़ाई नहीं लड़नी होती हिंदू राष्ट्र तो बनना है हिंदू राष्ट्र 15 अगस्त 1947 को ही बन जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ देश को सेक्युलर बना दिया गया। यह कुछ नेताओं की साजिश का नतीजा है। अब संसद से बहुत कुछ काम बाकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की संसद में कानून बनाकर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करें। जब वहां पर सत्ता में बैठे लोग बाबा पर टिप्पणी करेंगे तो सुरक्षा पर चिंता लाज़मी है। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो।

बाबा नियमों से ऊपर नहीं हैंः RJD 

Politics on Dhirendra Shashtri in Bihar: इसके पहले बाबा बागेश्वर को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि हमारी पार्टी के किसी नेता ने ये तो नहीं कहा कि बाबा बागेश्वर की कथा नहीं होने देंगे। बाबा नियमों से ऊपर नहीं हैं, हमारी पार्टी सबका सम्मान करती है।

Politics on Dhirendra Shashtri in Bihar:

Politics on Dhirendra Shashtri in Bihar: उन्होंने आगे कहा कि हम जानते है बाबा का राजनीति का एजेंडा है। बाबा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बाबा के साथ बीजेपी के लोग हैं और बाबा उनके कॉपी राइट हो गए। बाबा जनता पार्टी है या भारतीय जनता पार्टी है। बाबा को सीएम फेस क्यों नहीं बना देते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours