प्रयास आवासीय विद्यालय योजना, प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को होगी आयोजित

1 min read

महासमुंद : Prayas Residential School Scheme : प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाना है। इस प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 261 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

विद्यार्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 शाम 5ः00 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की तिथि रविवार 31 जुलाई 2022 प्रातः 9ः30 बजे से निर्धारित की गई है। परीक्षा संबंधी पात्रता, शर्ते एवं अन्य विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours