“गर्भवती माताओं के लिए पोषण पेटी” की पहल : पोषण पेटी से गर्भवती माताओं को मिल रहा आवश्यक प्रोटीन

1 min read

रायपुरः- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को सुपोषित करने के लिए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सेक्टर तातापानी के आंगनबाड़ी केन्द्र धनेशपुर में ‘‘गर्भवती माताओं के लिए पोषण पेटी’’ की नई पहल की गई है। जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। 

आंगनबाड़ी केन्द्र धनेशपुर में गर्भवती माताओं की पोषण जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके परिवार को विगत 02 माह से प्रत्येक गर्भवती महिला के घर पोषण पेटी बनवाई जा रही है। पोषण पेटी में प्रति माह 500-500 ग्राम चना, मंूग, मूंगफली, गुड़ और रेडी टू ईट रखवाया जाता है। चना, मूंग अंकुरित करके, मूंगफली भिंगोकर गुड़ के साथ खाने का परामर्श दिया जा रहा है, गर्भवती माता को हर रोज इन चीजों का सेवन करना है। गर्भवती माताएं निरंतर इसका सेवन करती रहें, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सतत् गृहभेंट भी की जाती है। मात्र इतने प्रयास से गर्भवती माता को पोषण में लगभग 430 ग्राम प्रोटीन मिल जाती है, जो प्रतिमाह आवश्यक प्रोटीन जरूरतों के 25 प्रतिशत को पूरा करता है।

पोषण पेटी की नई पहल के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रसव पूर्व गर्भवती माताओं का शीघ्र पंजीयन, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, आई.एफ.ए. सम्पूरक सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ तथा साग-सब्जियों का उपयोग करने और दिन में कम से कम 02 घण्टे आराम करने की सलाह गर्भवती माताओं और उनके परिवार को दी जा है।

इस केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला देवी बताती हैं कि पोषण माह के दौरान सभी गर्भवती माताओं के घर पोषण वाटिका विकसित कराई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सेक्टर पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में पोषण वाटिका में हरी साग-सब्जी और स्थानीय फलदार वृक्ष लगवाकर उनके सेवन के लिए गर्भवती माताओं को प्रेरित किया गया तथा साग-सब्जी व फल से मिलने वाले फायदे और उनका हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में बताया गया। गर्भवती माताओं को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में महतारी जतन योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours