हल्द्वानी: premika ne premi pe private part ko उत्तराखंड के युवा कारोबारी अंकित चौहान (30) की हत्या कोबरा सांप से डसवाकर की गई थी। उसकी प्रेमिका ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सांप लाने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, हत्यारोपी प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि निजी जीवन में बढ़ते हस्तक्षेप से परेशान होकर प्रेमिका ने सुनियोजित योजना बनाकर अंकित की हत्या को अंजाम दिया।
premika ne premi pe private part ko हल्द्वानी के होटल कारोबारी अंकित की लाश बीती 15 जुलाई को बरेली रोड तीनपानी रेलवे फाटक के पास बंद कार में मिली थी। पुलिस शुरुआत में एसी की गैस से मौत होने की आशंका जता रही थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित की प्रेमिका माही उर्फ डौली, निवासी शांति विहार कॉलोनी, गोरापड़ाव हल्द्वानी के फरार होने से शक गहरा गया। माही की कॉल डिटेल खंगालने पर बार-बार भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ को कॉल करने की बात सामने आई। रमेश से पूछताछ करने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया। कारोबारी की बहन ईशा चौहान की तहरीर पर सपेरे के अलावा माही, उसके नौकर रामअवतार निवासी हैदरगंज पीलीभीत यूपी, उसकी पत्नी ऊषा और माही के दोस्त दीप कांडपाल, निवासी हल्दूचौड़, नैनीताल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read More: उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान थूका, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
हाथ-पैर पकड़े, पीठ पर चढ़कर सांप से डसवाया
premika ne premi pe private part ko पूछताछ में सपेरे ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। उसने बताया कि बीती 14 जुलाई की रात योजना के तहत माही ने अंकित को अपने घर में नशीली गोली खिलाकर बेहोश कर दिया था। उसके बाद उसे बेड पर उल्टा लिटाया गया। होश में आकर अंकित विरोध न करने लगे इसके लिए एक ने उसके हाथ, दो ने पैर पकड़े और चौथा अंकित की पीठ पर बैठ गया। इसके बाद सपेरे ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया। वह जिंदा न रह जाए इसलिए दूसरे पैर पर भी उसी स्थान पर डसवाया गया।
premika ne premi pe private part ko माही के घर था अंकित का आना-जाना
premika ne premi pe private part ko पुलिस के अनुसार अंकित और माही के बीच करीब चार साल से दोस्ती थी। वह माही को गहरा प्रेम करने लगा था। उस पर आंख बंद कर भरोसा करता था। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाली माही के घर अंकित का काफी आना-जाना हो रहा था। माही इसे अपने जीवन में दखल मानने लगी थी। करीब दो साल पहले वह दीप कांडपाल के संपर्क में आई। दीप से उसकी नजदीकियां बढ़ी तो दोनों ने अंकित को रास्ते से हटाने का मन बनाया। पूरी साजिश में माही ने अपने नौकर व उसकी पत्नी के साथ सपेरे को शामिल किया।
अंकित को काफी समय से कर रहे थे ब्लैकमेल
premika ne premi pe private part ko पुलिस जांच में पता चला कि माही अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित चौहान को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। बताया जा रहा है कि अंकित से पैसे भी ऐंठ रही थी। जब पैसे कम मिलने लगे तो उसे यह रास नहीं आया। इसके बाद भी आरोपियों ने अंकित को अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।
10 दिन पहले अंकित के घर किया था हंगामा
premika ne premi pe private part ko पुलिस के अनुसार माही ने हत्याकांड से करीब 10 दिन पहले अंकित चौहान के घर जाकर काफी हंगामा किया था। वह अंकित को अपने से दूर करना चाह रही थी। इसके बाद भी अंकित नहीं माना। उसका माही के घर आना-जाना बना रहा। बात नहीं बनी तो माही ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी।
10-10 हजार में हत्या को हो गए तैयार
premika ne premi pe private part ko पुलिस के अनुसार माही ने हत्याकांड में शामिल सपेरे के साथ अपने नौकर और उसकी पत्नी को 10-10 हजार रुपये देने की बात कही थी। इस पर तीनों आसानी से इस साजिश में शामिल हो गए। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।