राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

1 min read

नई दिल्ली. देश-दुनिया में आज होली (Holi 2022) का त्‍योहार पूरे उत्‍साह से मनाया जा रहा है. रंगों के इस त्‍योहार को लेकर देश के हर शहर में तैयारियां देखने को मिलीं. गुरुवार रात को होलिका दहन के बाद आज रंग खेले जाएंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को होली (Holi) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.’

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे व राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आने वाला रंगों का पर्व होली, हमारे जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आता है व यह पर्व सामाजिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है.

राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘हर उम्र और हर वर्ग के बच्चे, युवा, पुरुष और महिलाएं पूरे उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं.’राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘मेरी कामना है कि रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए.’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours