महंगाई की मार..लगातार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें कितनी हुईं कीमत

1 min read

नई दिल्लीः-LPG Cylinder Price hike: जहाँ एक तरफ बढती महंगाई से लोग हैरान परेशान हैं। वहीं अब आम जनता को इस समस्या का डबल डोज देते हुए आज यानी शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में इजाफा हुआ है। सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ अब 14.2 किलो वाला घर में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

LPG Cylinder Price hike:गौरतलब है कि एक मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। हालांकि, तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। वहीं अब की बार कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

Read More : बड़ा हादसा: गंगा में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, 4 की मौत, घर से बिना बताए आए थे सभी

मार्च में हुई थी बढ़ोतरी

वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है और महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए फिलहाल कहीं से राहत के संकेत नहीं मिल रहे हैं। इससे पहले आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी।

Read More : मदिराप्रेमियों के लिए खुशखबरी : राजधानी में अब सुबह तीन बजे तक छलका सकेंगे जाम, राज्य सरकार ने लिया फैसला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours