फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, आम जनता को मिली बड़ी राहत, चेक करें आज क्या है ताजा भाव

1 min read

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है. इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखने लगा है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सोमवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में बदलाव दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दिल्‍ली, मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन यूपी और बिहार में इसके भाव बदल गए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में पेट्रोल 24 पैसे सस्‍ता होकर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे गिरकर 89.93 रुपये लीटर हो गया है. हालांकि, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 21 पैसे गिरकर 107.59 रुपये लीटर और डीजल 20 पैसे लुढ़ककर 94.36 रुपये लीटर हो गया है.

अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान काफी बदलाव आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 24 घंटे में बढ़कर 92.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट 86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

price of petrol and diesel

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours