अश्लील फिल्म देखकर 8 छात्राओं से किया रेप और छेड़छाड़, अब वहशी प्रिंसिपल पर गिरी गाज, हुए बर्खास्त

1 min read

डूंगरपुर,राजस्थानः- Principle Raped 8 Girls Student राजस्थान के डूंगरपुर  (जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाले रेप  के आरोपी स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उदयपुर संभाग के स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक ने आदेश जारी कर आरोपी प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा की सेवाएं समाप्त कर दी है. यह आरोपी प्रिंसिपल अश्लील फिल्में देखने का आदी है. यह अश्लील फिल्में देखकर नाबालिग छात्राओं को अपना शिकार बनाता था. प्रिंसिपल की सताई हुई अब तब आठ पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं.

Principle Raped 8 Girls Student

Principle Raped 8 Girls Student डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने हाल ही अपने अभिभावकों के साथ जिला कलेक्टर से प्रिंसिपल की शिकायत की थी. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल रमेश चंद्र कटारा नाबालिग छात्राओं से स्कूल के कमरों में और अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करता है. मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकियां देता है.

आरोपी प्रिंसिपल को पहले निलंबित किया गया था

Principle Raped 8 Girls Student शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. उसके बाद शिक्षा विभाग ने 31 मई को 4 सदस्य जांच दल गठित किया था. जांच टीम ने 31 मई को ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए 8 स्कूली छात्राओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ की पुष्टि की थी. उसके बाद आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था.Headmaster Molesting Girl Students

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours