दुर्ग. pritpal belchandan got bail पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गया है. प्रीतपाल आज जेल से रिहा हो जायेंगे. बीजेपी के दिग्गज नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगा था और उसे दो महीने पहले गिरफ्तार किया गया था.
pritpal belchandan got bail जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रीतपाल को हिरासत में लिया था. दरअसल यह मामला भाजपा सरकार के 2014 से 2020 के कार्यकाल के दौरान का है. प्रीतपाल बेलचंदन लगातार 15सालों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे व साल 2008 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा.
pritpal belchandan got bail
pritpal belchandan got bail जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन एवं निर्वाचित संचालकों ने 8 अगस्त 2014 से 12 जून 2020 की अवधि में पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से बिना अनुमति के 234 प्रकरणों में 13.50 करोड़ की अनुदान राशि की गड़बड़ी की. इस दौरान बैंक की बिल्डिंग निर्माण की खरीदी के लिए पैसे की हेराफेरी की गई. इसी तरह दूसरे प्रकरण में 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच किसानों को लोन दिया गया, लेकिन एकमुश्त समझौता योजना में 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 1.75 करोड़ रुपए का गबन किया गया.