जौनपुर,उत्तरप्रदेशः-Professor asking for a kiss from girl उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचओडी का एक Video Viral हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एचओडी छात्रा से Kiss की मांग रहा है और उसके साथ सेक्स करने का ऑफर दे रहा है।
Professor asking for a kiss from girl बताया जा रहा है कि यह वीडियो छात्रा ने खुद बनाया है और आरोपी एचओडी को सबक सिखाने के लिए छात्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है।
प्रोफेसर से मांगा गया स्पष्टीकरण
Professor asking for a kiss from girl इस मामले में प्राचार्य ने मीडिया को बताया कि उन्हें भी वीडियो मिला है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी छात्र द्वारा ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है। हालांकि आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात भी उनके द्वारा कही गई है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा भी जांच शुरू कर दी गई है।
Professor asking for a kiss from girl मालूम हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पूर्वी उत्तर प्रदेश का काफी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय माना जाता है। एक समय में पूरे पूर्वांचल के अधिकतर जनपदों के छात्र-छात्राएं इसी यूनिवर्सिटी या इस यूनिवर्सिटी से अटैच कॉलेज के माध्यम से ही स्नातक की पढ़ाई पूरी किए करते थे।
जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित टीडी कॉलेज के एक प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रोफेसर छात्रा से आपत्तिजनक बात करता है और फिर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है. #jaunpurtdcollege #jaunpur pic.twitter.com/9AYoIEoOWu
— sanjay singh (@sanjay_media) May 25, 2023
Professor asking for a kiss from girl वर्तमान समय में भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जौनपुर के अलावा सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़, भदोही, बलिया और आसपास के अन्य जनपदों के छात्र भी पढ़ते हैं। मामला इसी कॉलेज का है जिसमें प्राचीन इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप सिंह यूनिवर्सिटी की एक छात्रों को अपने केबिन में बुलाता है।
Professor asking for a kiss from girl
Professor asking for a kiss from girl बताया जा रहा है कि छात्राओं को अपने केबिन में बुलाने के बाद विभागाध्यक्ष द्वारा उसके साथ अश्लील बातें की जाती हैं। छात्रा को जब प्रोफेसर की मंशा समझ में आई तो वह चोरी छुपे अपने मोबाइल से विभागाध्यक्ष का वीडियो रिकॉर्ड करने लगी।