उत्तर बस्तर कांकेर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही : अस्तला कश्यप को मिला नया राशन कार्ड

1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर:-नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम शामतरा के अस्तला कश्यप अब बहुत खुश है, जिला प्रशासन कांकेर द्वारा उन्हें नया राशन कार्ड बनाकर दे दिया गया है, अब वह राशन की चिंता से मुक्त हो चुकी है। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बादल में 05 जून को भेंट-मुलाकात कार्यकम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की फीडबैक लिया जा रहा था, साथ ही ग्रामीणों की समस्या भी सुनी जा रही थी, उस समय अस्तला बाई कश्यप ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हम लोग पति-पत्नी अलग रह रहे हैं, हमारे पास राशन कार्ड नहीं है, जिससे हमें दिक्कत हो रही है, हमें राशन कार्ड दिलाया जाये।

मुख्यमंत्री के पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले हम संयुक्त परिवार में रहते थे, जिसमें सास-ससुर, जेठ-जेठानी और उनके दो बच्चे, इस प्रकार कुल आठ सदस्यों का परिवार था। अब हम लोग पति-पत्नी अलग रह रहे हैं तथा मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने अस्तला बाई और उनके पति बलराम कश्यप के नाम पर नया राशन कार्ड बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दूसरे दिन ही राशन कार्ड बनाकर हितग्राही को दे दिया गया है। ग्राम पंचायत शामतरा के वार्ड पंच ने अस्तला बाई कश्यप के घर जाकर उन्हें राशन कार्ड सौंपा। राशन कार्ड मिलने से अस्तला कश्यप की चिंता दूर हो गई है, अब उन्हें भी उचित मूल्य दुकन से राशन की सुविधा मिलेगी। नया राशन कार्ड मिलने पर अस्तला बाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours