रायपुर के प्रॉपर्टी कारोबारी ने मरीन ड्राइव में कूदकर जान दी, ईवनिंग वॉक निकला तो नहीं लौटा घर

1 min read

रायपुरः- Property businessman committed suicide  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक युवा प्रॉपर्टी कारोबारी ने तालाब में कूदकर जान दे दी। घटना मंगलवार को हुई। खुदकुशी की वजह अभी पता नहीं चली है। हालांकि माना जा रहा है कि पैसों के लेनदेन और पारिवारिक कारणों के चलते उसने जान दी है। फिलहाल पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

Read More: गहरी नींद में अपना गुप्तांग काट बैठा शख्स, बकरी काटने का देख रहा था…देखें वीडियो

कारोबारी की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई। बताया गया है कि वह मंगलवार शाम को कार से टहलने निकला था। शहर के तेलीबांधा तालाब किनारे केडिया ने ड्राइवर से कहा कि वह टहल कर आता है। इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

Read More: एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट: ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने हथौड़ी से संचालक पर किया हमला, फिर पैसे लेकर हुआ फरार

Property businessman committed suicide  तेलीबांधा थाना पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में पता चला है कि अनुपम केडिया पैसों के लेनदेन और पारिवारिक वजहों से परेशान चल रहा था। चूंकि, अभी परिजनों की मनोदशा ठीक नहीं है, इसलिए उनके बयान बाद में दर्ज किए जाएंगे। शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours