Pulwama Attack: ‘वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा’, पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

1 min read

Pulwama Attack प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी) को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,”मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

40 जवान शहीद हो गए थे

Pulwama Attack बता दें की लगभग पांच साल पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र जवानों को ले जा रहे 78 सैन्य वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Pulwama Attack 14 फरवरी, 2019 को हुए हमले की जिम्मेदारी मसूद अज़हर के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर की पहचान पुलवामा जिले के कश्मीरी युवक आदिल अहमद डार के रूप में हुई. पुलवामा हमला 90 के दशक के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक रहा है. जब विस्फोटकों से भरी एक कार ने सैन्य बसों में से एक को टक्कर मारकर 78 वाहनों को रोक दिया था.

Pulwama Attack

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours