स्पोर्ट्स डेस्कःR Ashwin announce his retirement soon – WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया को करारी मात झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात दी। ये फ़ाइनल मैच अब तो खत्म हो चुका है लेकिन इसी बीच एक अटकलों का दौर शुरू हो गया है। ये अटकलों का दौर भारत के एक अनुभवी खिलाड़ी को लेकर है। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकता है और इस संन्यास के पीछे होंगे, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा। आइये जानते हैं पूरा मामला।
जल्द संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
R Ashwin announce his retirement soon दरअसल, हाल ही में खत्म हुए WTC FINAL 2023 में टीम इंडिया को करारी मात झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात दी। इस मैच में अश्विन (Ashwin) को मौका नहीं दिया गया था, जिसके बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना हुई थी। सबका कहना है कि रविंद्र जडेजा की जगह अश्विन को मौका देना चाहिए था।
R Ashwin announce his retirement soon ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने जो प्लेइंग इलेवन इस मैच में उतारा था उसमें अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का नाम नहीं था। इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं फाइनल मुकाबला जरूर खेलना पसंद करता क्योंकि टीम के इस जगह तक लाने में मैंने भी अपना योगदान दिया था।
R Ashwin announce his retirement soon इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन (Ashwin) रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से काफी नाराज चल रहे हैं और वो जल्द ही संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। अश्विन की नाराजगी शायद इसी बात को लेकर है कि आखिर क्यों उन्हें WTC FINAL 2023 में जगह नहीं दी गई थी। अगर ये खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करता है, तो टीम इंडिया के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
अश्विन के संन्यास लेने के नुकसान
R Ashwin announce his retirement soon गौरतलब है कि अश्विन (Ashwin) अगर टीम इंडिया से संन्यास लेते हैं, तो इसके काफी नुक्सान हो सकते हैं। उनके संन्यास से खासकर टेस्ट मैचों में भारत को चुनौती पेश कर सकता है। अश्विन दुनिया के सबसे कुशल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनकी अनुपस्थिति टीम के गेंदबाजी आक्रमण में शून्य पैदा कर सकती है, जिससे उनका प्रदर्शन और रणनीति प्रभावित हो सकती है।
R Ashwin announce his retirement soon
R Ashwin announce his retirement soon साथ ही अश्विन (Ashwin) से दबाजी आक्रमण का संतुलन बिगड़ सकता है, विशेषकर टेस्ट मैचों में। उनकी स्पिन गेंदबाजी से विकेट लेने और खेल को नियंत्रित करने की क्षमता भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण चीज रही है। उनका विकल्प ढूंढने में भारत को सालों लग जाएंगे।