IND vs WI 1st Test: रविचंद्रन अश्विन का बड़ा कारनामा, कुंबले और हरभजन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

1 min read

R Ashwin complete 700 international wicket भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही बड़ा कारनामा कर दिया है। जहां शुरुआती घंटे में ही अश्विन ने पहला विकेट लेकर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। वहीं अब तीन विकेट लेते ही उन्होंने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को आउट करते ही अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। वहीं दुनियाभर में वह ऐसा करने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। अश्विन से पहले भारत के लिए सिर्फ हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने ऐसा किया था।

R Ashwin complete 700 international wicket अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

R Ashwin complete 700 international wicket जहां अश्विन ने पहले घंटे में ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 95वां बोल्ड करते हुए विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था। वहीं तेगनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही वह पहले भारतीय गेंदबाज बने थे जिन्होंने पिता और बेटे दोनों को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। इस मामले में वह पांचवें गेंदबाज बने थे। वहीं अब उन्होंने 700 इंटरनेशनल विकेट लेकर अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

  1. अनिल कुंबले- 953 विकेट
  2. हरभजन सिंह- 707 विकेट
  3. अनिल कुंबले- 701 विकेट (मैच जारी है)
  4. कपिल देव- 687 विकेट
  5. जवागल श्रीनाथ- 597 विकेट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours