IND vs WI 1st Test: अश्विन ने रचा इतिहास, पिता के बाद बेटे को भी टेस्ट में आउट करने वाले पहले भारतीय बने

1 min read

R Ashwin Pick Father Son Wicket  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत बुधवार (12 जुलाई) को हुई। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत मैच में अच्छी नहीं रही और भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उसके दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने पहले दिन लंच तक दो विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर इतिहास रच दिया।

R Ashwin Pick Father Son Wicket  अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को भी आउट किया। उन्होंने तेजनारायण को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद ब्रैथवेट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अश्विन उनके खिलाफ भी खेल चुके हैं और उन्हें चार बार आउट कर चुके हैं। अश्विन ने चंद्रपॉल को 2011 और 2013 में आठ पारियों में चार बार पवेलियन भेजा था।

R Ashwin Pick Father Son Wicket अश्विन ने हासिल की शानदार उपलब्धि

R Ashwin Pick Father Son Wicket  अश्विन चंद्रपॉल के बाद अब उनके बेटे को भी आउट किया है। वह पिता के बाद बेटे को भी टेस्ट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वीसम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर ऐसा कर चुके हैं।

पिता और पुत्र को टेस्ट में आउट करने वाले गेंदबाज

 

गेंदबाज पिता-पुत्र
इयान बॉथम लांस और क्रिस केर्न्स
वसीम अकरम लांस और क्रिस केर्न्स
मिचेल स्टार्क शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल
सिमोन हार्मर शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल
रविचंद्रन अश्विन शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल

 

सचिन के खास क्लब में शामिल हुए विराट

R Ashwin Pick Father Son Wicket  कोहली ने विदेशी जमीन पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा सचिन तेंदुलकर पहले कर चुके हैं। 34 साल के कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के दौरे पर दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल का सामना किया था। अब विराट पहले टेस्ट में चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण के खिलाफ उतरे हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन मार्श का सामना ऑस्ट्रेलिया में किया था। तेंदुलकर 1992 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्योफ मार्श के खिलाफ खेले थे। सचिन 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ उतरे थे।
IND vs WI Ashwin becomes first Indian bowler to pick father son wicket after dismissing tagenarine chanderpaul

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours