इंदौर,मध्यप्रदेश: Rahul Gandhi receives bomb threat कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये धमकी भर पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान पर मिला है। फिलहाल पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिट्ठी छोड़ने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

अज्ञात शख्स ने छोड़ा पत्र
Rahul Gandhi receives bomb threat जानकारी के अनुसार इंदौर के जूनी इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र छोड़ा था। जब दुकान के मालिक की नजर इस पर पड़ी तो उसने वो पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस पत्र में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी दी गई है।
डीसीपी ने की पत्र की पुष्टि
Rahul Gandhi receives bomb threat बता दें कि 24 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा की सभी तैयारी कर ली है।इंदौर पहुंचने के बाद यहां खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दौरा किया था।
Rahul Gandhi receives bomb threat दूसरी ओर धमकी भरा पत्र मिलने की खबर के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और आरएलबीडी के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। फिलहाल बम मिलने की खबर की पुष्टि होना अभी बाकी है। वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी का बयान भी नहीं आया है।