यशस्वी जायसवाल के शतक से केएल राहुल को हुई जलन! टीम इंडिया में अपनी जगह छिनते देख किया अजीबो-गरीब पोस्ट

1 min read

Rahul Jealous Of Yashasvi Jaiswals century : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाकर यादगार बना दिया. जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार 171 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी इस पारी के विश्व भर में उनकी तारीफ की जा रही है. वहीं इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी.

Yashasvi Jaiswal के शतक पर KL Rahul ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

KL Rahul 7
KL Rahul

Rahul Jealous Of Yashasvi Jaiswals century वेस्टइंडीज के खिलाफ डामिनिका के मैदान पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 161 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह डेब्यू टेस्ट में शतक जामने वाले तीसरे भारतीय सलामी बने. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Rahul Jealous Of Yashasvi Jaiswals century

Rahul Jealous Of Yashasvi Jaiswals century वह तीसरे तीन शानदार बल्लेबाजी करते हुए धीरे-धीरे अपने डबल सेंचुरी की ओर बड़ रहे हैं.  लेकिन 171 रन पर आउट हो गए. वहीं इस बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने  जायसवाल के शतक पर सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो शेयर किया है. जिसमें जासवाल शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेशन कर रहे है. हालांकि लोकेश राहुल ने उनकी तारीफ में कोई एक शब्द नहीं लिया. जिसके बाद का दांवा है कि वह उनकी सेंचुरी खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

दोहरे शतक से चूके यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal 2 3
Yashasvi Jaiswal

Rahul Jealous Of Yashasvi Jaiswals century यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 171 रनों का शानदार पारी खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 171 रनों बनाने के लिए 387 रनों का सामना किया. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. हालांकि वह जायसवाल 29 रनों से अपना दोहरा शतक बनाने ले चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी के बाद काफी तारीफ की जा रही है. उन्हे भविष्य का टीम इंडिया का विराट कोहली बताया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours