राहुल साहू 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, बोरवेल में 105 घंटे फंसा था मासूम, खुश दिखे परिजन

1 min read

बिलासपुर। Rahul Sahu discharged from hospital: जांजगीर जिले में बोरवेल से रेस्क्यू किये गए राहुल साहू को पोलो अस्पताल से दस दिन बाद डिस्चार्ज मिल गया है। राहुल को अपोलो अस्पताल से उसके गांव पिहरीद ले जाने बिलासपुर और जांजगीर पुलिस व प्रशासन की टीम तैनात रही। राहुल के पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटने से उसके परिजन भी खुश हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

गौरतलब है कि 10 साल का राहुल 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। जिसे 105 घंटे तक चले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सकुलश निकाला गया था।

Rahul Sahu discharged from hospital: 15 जून को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद से उसे उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया था। दस दिनों के दौरान राहुल का परिक्षण कर खून में आए वायरस को दूर करने के साथ उसके खान-पान को नियमित किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours