मां की ममता, लोगों की दुआएं और 104 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर आया राहुल, ग्रीन कॉरिडोर बना भेजा गया अस्पताल

1 min read

जांजगीर चांपाः-RAHUL SAHU RESCUED SUCCESSFULLY: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. करीब 104 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के बाहर निकल आने पर खुशी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि माना कि चुनौती बड़ी थी लेकिन हमारी रेस्क्यू टीम ने शानदार काम कर दिखाया.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है.’

जांजगीर के कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि बताया कि राहुल के साथ एक सांप और मेढक भी बोरवेल में थे. इसकी वजह राहुल को लेकर चिंता बनी हुई थी. इससे पहले रात दस बजे के करीब छ्त्तीसगढ़ सीएमओ ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नज़र आने लगा है. पिछले 4 दिन से बचाव अभियान जारी था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना और पुलिसकर्मियों सहित बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर गड्ढे से सुरंग बनाई थी. एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से व्यापक बचाव अभियान में जुटे हुए थे.

बता दें कि राहुल साहू शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मलखरोदा विकासखंड के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे में 68 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था.

बोरवेल में आ गया था सांप
RAHUL SAHU RESCUED SUCCESSFULLY: छत्तीसगढ़ सीएमओ की ओर से मंगलवार की रात करीब सवा 11 बजे जारी एक ट्वीट में बताया गया कि “अंततः राहुल ने आंखे खोली. बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है. इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था, लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया.”

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours