छत्तीसगढ़ में रेलवे बोर्ड ने लिया अहम निर्णय, इस जिले में चार अतिरिक्त डेमू ट्रेन चलाने का लिया गया फैसला

1 min read

रायपुर। प्रदेश में रेल यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच 10 फरवरी से चार अतिरिक्त डेमू ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा केंवटी से दल्लीराजहरा तक भी एक डेमू चलाए जाने का फैसला लिया गया है। जिससे रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि रेल मंडल इन ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से शुरू करेगी। इन ट्रेनों को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी है। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी। रायपुर रेल मंडल द्वारा नई डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत करने से लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी। इस रूट मे पहले से 08815 रायपुर-केंवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। दल्लीराजहरा से दुर्ग और दुर्ग से दल्लीराजहरा के बीच 4 और केवटी से दल्लीराजहरा के मध्य 1 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

समय सारणी :-

गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी 2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours