राजधानी में चौबीस घंटे में हत्या के दो मामले…. आदिवासी युवक को पटक पटक कर मार डाला, इधर कबीर नगर में पड़ोसी ने युवक की हत्या की

1 min read

Raipur Crime News : रायपुरः- रायपुर में बीते चौबीस घंटे में अपराध से जुड़े दो मामले में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। एक मामले में बाइक सवार नशेड़ियों ने उनसे लिफ्ट मांगने वाले आदिवासी युवक का अपरहरण किया फिर उससे लूटपाट कर हत्या कर दी। दूसरे मामले में पड़ोसी ने मामूली विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। अब इस मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है। रायपुर शहर में नशेड़ी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस्तर के एक छात्र की नशेड़ियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

बस्तर के युवक की रायपुर में हत्या

रायपुर शहर में नशेड़ी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस्तर के एक छात्र की नशेड़ियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। छात्र ने रात में दोपहिया सवार युवकों से लिफ्ट मांगा था। इसके बाद दोपहिया सवार उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर भाठागांव ले गए। वहां उनसे लूटपाट की और फिर पीट-पीटकर मार डाला।इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Raipur Crime News :

पुलिस के मुताबिक बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी मंगल मुरिया(21) रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई करता था। वह 25 जून की रात करीब 1 बजे कालीबाड़ी चौक से गुजर रहा था। यूनिवर्सिटी जाने के लिए कोई साधन नहीं था। उसी दौरान भाठागांव बीएसयूपी निवासी सावन डोंगरे उर्फ सोमू अपने नाबालिग साथी के साथ कालीबाड़ी चौक आया था। सूत्रों के मुताबिक कालीबाड़ी चौक में दोनों गांजा खरीदने गए थे। वहां से लौटते समय चौक पर मंगल मिल गया। उसने दोनों से लिफ्ट मांगी। इससे दोनों नाराज होकर गाली-गलौज करने लगे। इससे मंगल ने मना किया, तो दोनों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठा लिया। इसके बाद बीएसयूपी कॉलोनी के ब्लॉक -10 के पास ले गए। वहां उससे लूटपाट शुरू कर दी।

Raipur Crime News :  बस्तर के लोहाड़ीगुड़ा निवासी मंगल मुरया (21) के माता-पिता की मौत हो चुकी है. मंगल रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. वह 24 जून की रात करीब 1 बजे वह कालीबाड़ी चौक पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के वहां पहुंचे, उन्हें देखकर मंगल ने उनसे लिफ्ट मांगी और आगे तक छोड़ने के लिए कहा. इस पर बाइक सवार लड़के उसे गाली देने लगे. मंगल ने मना किया तो उनमें विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उन्होंने मंगल को बाइक पर बिठा लिया और भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी ले गए. यहां उनके साथ मारपीट की. फिर उसकी तलाशी ली तो मंगल के पास से ATM कार्ड, पासबुक और अन्य सामान मिला. आरोपियों ने मंगल से ATM का पासवर्ड पूछा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उसको लात-घूंसों से पीटा, फिर उसका सिर सड़क पर पटक-पटक मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामूली विवाद में पड़ोसी की हत्या

इधर राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में मामूली बात पर पड़ोसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक मुकीम खान घर में पत्नी से लड़ाई कर रहा था, लड़ाई के दौरान पड़ोसी के घर मे ईंट गिर गयी। इसी बात पर पड़ोस में रहने वाले अलताब खान और उसके बेटों ने गुस्से में युवक की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी अलताब खान के बेटों ने चाकू निकालकर मुकीम को कई बार धारदार चाकू से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अलताब खान को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो आरोपी बेटे फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।

Raipur Crime News :  विपक्ष ने सरकार को घेरा

राजधानी रायपुर में आदिवासी युवक को पीट पीटकर मारने के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बैज ने कहा, आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी भी सुरक्षित नहीं है. बस्तर का आदिवासी अब रायपुर में भी सुरक्षित नहीं है. बस्तर के आदिवासी युवक का आखिर क्या कसूर था, जिसे रास्ता पूछने पर मौत के घाट उतार दिया गया.

दीपक बैज ने कहा, क्या अनुभवहीन गृहमंत्री दिग्भ्रमित हैं. आखिर क्यों अपराधिक घटनाओं को रोका नहीं जा रहा. 6 माह में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है. बदमाश पैदल ही चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे. थाने के भीतर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है. नक्सलवाद की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है. हर दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही. गृहमंत्री अपना जिला नहीं संभाल पा रहे हैं. आदिवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours