काम में लौटेंगे प्रदेश के सभी पटवारी, सीएम बघेल से चर्चा के बाद निशर्त हड़ताल लिया वापस बीते एक महीने से थे हड़ताल पर

1 min read

रायपुरः- Raipur Patwari Strike छत्तीसगढ़ के बीते एक महीने से चल रही पटवारी संघ की हड़ताल खत्म हो गई है। देर रात सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निशर्त हड़ताल वापस ले ली। बता दें कि राज्यभर के करीब 5700 पटवारी पिछले एक महीने से हड़ताल पर थे, सरकार ने पटवारियों पर एस्मा भी लगाया था।  तीखे तेवरों के बाद पटवारियों को हड़ताल वापस लेनी पड़ी।

Raipur Patwari Strike

Raipur Patwari Strike इधर हड़ताल वापस लेने पर पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि राजस्व से जुड़े जनता के सारे काम प्रभावित हो रहे थे, इस कारण हड़ताल स्थगित की गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के साथ पटवारियों और सचिव स्तर की बातचीत हुई थी । अब शुक्रवार से राज्यभर के पटवारी काम पर वापस लौट जाएंगे।

पटवारियों के हड़ताल से कामकाज हो रहा था प्रभावित 

Raipur Patwari Strike जानकारी के लिए आपको बता दें कि पटवारियों के प्रदेशव्यापी हड़ताल से  राजस्व का पूरा कामकाज ठप पड़ गया था। इनके हड़ताल पर जाने की वजह से सीमांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहे थे। बुधवार को राजस्व सचिव ने सीधे कहा था कि अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई, तो पटवारियों की नौकरी जाएगी, जिसके बाद पटवारी संघ ने देर रात कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और पीसीसी सचिव और गृह निर्माण मंडल के सदस्य अजय साहु के साथ सीएम हाउस पहुंचे और सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी हड़ताल निशर्त वापस लेने की घोषणा की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours