IPL 2023 KKR vs RR: युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से धोया

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क। rajasthan royals beat kolkata knight rider कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/25) कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 98) गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। इसका परिणाम यह रहा की राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए, जिसे राजस्थान में 13.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

खराब रही KKR की शुरुआत

rajasthan royals beat kolkata knight rider टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की शुरुआत खराब रही। टीम को 14 के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका लगा। जेसन रॉय 10 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी विकेट 29 के स्कोर पर गिरा। रहमानुल्लाह गुरबाज 18 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। वेंकटेश ने एक छोर संभाल कर रखा और 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 57 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। नितीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। युजवेंद्र चहर की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता ने गिरते-पड़ते 149 रन का स्कोर बनाया।

चहल के बाद यशस्वी जायसवाल का तूफान

rajasthan royals beat kolkata knight rider इसके जवाब में राजस्थान ने दमदार शुरुआत की। नितीश राणा के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 26 रन लिए। इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, बटलर अनलकी रहे और शून्य पर रन आउट हो गए। बटलर के आउट होने का जायसवाल और संजू सैमसन पर कोई दवाब नहीं दिखा। जायसवाल तूफानी खेलते हुए 13 गेंद पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। संजू ने जायसवाल का भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर राजस्थान को 9 विकेट से जीत दिला दी। जायसवाल ने 47 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने 29 गेंद पर दो चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

rajasthan royals beat kolkata knight rider राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

rajasthan royals beat kolkata knight rider इस जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है जबकि कोलकाता की राह मुश्किल हो गई है। यशस्वी ने आइपीएल में सबसे कम 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का नया रिकार्ड बनाया तो चहल भी 4 विकेट चटकाकर इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा 187 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। यशस्वी के इस सत्र में 12 मैचों में 575 रन तो चहल के सबसे ज्यादा 21 विकेट हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours