Rajim Kumbh Mela 2024: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महानदी आरती कर किया राजिम कुंभ कल्प मेला के शुभारंभ, पूरा घाट गूंज उठा जय-जय श्री राम के जयकारे से

1 min read

रायपुर: Rajim Kumbh Mela 2024 राजिम कुंभ कल्प मेला के शुभारंभ अवसर पर मंदिर पहुंचकर धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आदिम जाति विकास एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Read More: VI Best Recharge Plans: VI ने यूजर्स के लिए शानदार 4-4 बेस्ट प्लान, मिलेगा सबकुछ वो भी फ्री

Rajim Kumbh Mela 2024

Rajim Kumbh Mela 2024 अतिथिगणों ने आरती घाट पहुंचकर महानदी की महाआरती की। उल्लेखनीय है कि इस बार राजिम कुंभ कल्प में जबलपुर से आयी साध्वी प्रज्ञा भारती के साथ ग्यारह पंडितो ने मंत्रोच्चारण कर महानदी की महाआरती की। महाआरती में शिव स्त्रोत के बाद सामूहिक महाआरती की गई।

Read More: Airtel Recharge Plans Unlimited: एयरटेल इन रिचार्ज में सब कुछ मिलेगा अनलिमिटेड, फ्री कॉलिंग, डाटा और भी बहुत कुछ

Rajim Kumbh Mela 2024 इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणों के आरती के बाद जय-जय श्री राम के जयकारे से आरती घाट गूंज उठा। नदी स्थल अस्थाई रूप से स्थापित माता कौशल्या की प्रतिमा का पूजन किया। इस मौके पर धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राजिम के इस पवित्र धरती पर राजिम कुंभ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ मेला के बाद भी यहां प्रतिदिन स्थानीय पंडितों द्वारा महानदी की आरती की जाएगी, जो नदी संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है।

Read More: JIO Best Recharge Plan 2024: मिडिल क्लास लोगों के लिए बेस्ट है Jio के ये रिचार्ज प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डाटा और शानदार वेलिडिटी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours