Ram Mandir Bomb Threat : राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच हाई अलर्ट पर पुलिस

1 min read

Ram Mandir Bomb Threat :  कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पानी शहर में स्थित राम मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन को धमकी देने वाले दो खत मिले हैं. इन खतों में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पहला खत 7 फरवरी को और दूसरा 28 फरवरी को मिला. दोनों खत हिंदी में लिखे गए थे और उनमें से एक में 20 और 21 मार्च को हमले की बात कही गई थी. एक खत में “अल्लाहु अकबर” का जिक्र भी किया गया था.

Ram Mandir Bomb Threat :  इन धमकियों के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत निप्पानी शहर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मंदिर परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कर ली गई है. मंदिर के ट्रस्टी आनंद सोलापुरकर ने बताया कि ये धमकी भरे पत्र मंदिर के पुजारी सुरेश देशपांडे को मिले थे. उन्होंने कहा, “पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया था और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”

Ram Mandir Bomb Threat :

Ram Mandir Bomb Threat :  उन्होंने यह भी बताया कि एक खत में लिखा था कि “हम मंदिर को नष्ट कर देंगे, हम गोली चलाएंगे.” स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि मंदिर की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours