राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल, तीन दिनों होगा भगवान श्रीराम की महिमा का बखान

1 min read

रायगढ़ । Rashtriy Ramayan Mahotsav: यहां के रामलीला मैदान में एक से तीन जून तक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का विराट आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह के लिए एक जून को रायगढ़ पहुंचेंगे।  वे यहां रामायण महोत्सव में शामिल होने के पूर्व कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और रायगढ़ को 465 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 124 करोड़ 52 लाख 86 हजार रुपये की लागत से 55 भूमिपूजन कार्य, 207 करोड़ 4 लाख 49 हजार रुपये की लागत से 53 लोकार्पण कार्य एवं 134 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 4 शिलान्यास कार्य शामिल है।

Rashtriy Ramayan Mahotsav: मुख्यमंत्री दूरस्थ अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से धरमजयगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड में 58 लाख रुपये से अधिक लागत के दो हमर लैब का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ ही जिला चिकित्सालय रायगढ़ में सस्ती दवा दुकान धन्वंतरि मेडिकल का भी शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन और उन्हें तैयारी के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरघोड़ा में मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार किया गया है, यहां के उन्नयन कार्यों का भी लोकार्पण उनके द्वारा किया जायेगा। रायगढ़ में संचालित जिला ग्रन्थालय का उन्नयन करते हुए हाईटेक बनाया गया है और छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ायी गयी है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।

Rashtriy Ramayan Mahotsav

Rashtriy Ramayan Mahotsav: इसी तरह अन्य लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास के तहत निर्माण विभागों के 186 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से 62 कार्य शामिल है। इसमें सड़कों, स्कूल भवन व अन्य भवनों के निर्माण और जीर्णोद्धार उन्नयन कार्य शामिल है। नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत 14 करोड़ 39 लाख 71 हजार रुपये की लागत के सड़क सुधार कार्य, वार्डो में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 38 करोड़ 24 लाख 70 हजार रुपये की लागत के कार्य शामिल है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 107 करोड़ 68 लाख 20 हजार रूपये की लागत से 27 समूह नलजल, सोलर आधारित नलजल कार्य शामिल है।

Rashtriy Ramayan Mahotsav

Rashtriy Ramayan Mahotsav: परिवहन विभाग अंतर्गत 95 लाख 95 हजार रुपये की लागत से जिला परिवहन कार्यालय का भूमिपूजन कार्य शामिल है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 4 करोड़ 58 लाख 63 हजार रुपये की लागत से 12 कार्य शामिल है। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 4 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 3 जगहों पर 50 सीटर प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास तथा लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग अंतर्गत 108 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 5 पुल निर्माण कार्य शामिल है।

शुभारंभ कार्यक्रम की ये रहेगी रूपरेखा

Rashtriy Ramayan Mahotsav: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव शुभारंभ के पहले दिन एक जून को अपरान्ह दोपहर बजे से मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का मंच पर आगमन होगा। तत्पश्चात दीप प्रज्जवल एवं राजगीत तथा स्थानीय कलाकारों एवं पंडित पुरोहितों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। साथ ही आमंत्रित विदेशी एवं अंतराज्यीय कलाकारों के द्वारा मार्च पास्ट होगा। शाम 4.30 से 5 बजे तक कम्बोडिया विदेशी दल की प्रस्तुति होगी। शाम 5.15 से 7.30 बजे तक अंतराज्जीय रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकाण्ड पर आधारित प्रतियोगिता होगी जिसमें उत्तराखंड, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ की टीम शामिल होगी। रात्रि 7.30 से 9 बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (इंडियन आइडल)सण्मुख प्रिया भजन संध्या की प्रस्तुति देंगी एवं रात्रि 9 से 10.30 बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (सारेगामा फेम)शरद शर्मा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours