BIG Job Offer: सरकार ने निकाली चूहे पकड़ने की नौकरी, मिलेगी 1.3 करोड़ सैलरी, जानिए क्या है क्वालिफिकेशन

1 min read
Rat Catching Job: बिना घंटों सीट पर बैठे अगर करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए बड़ा जॉब ऑफर आया है। इसके लिए आपको बस कुछ नहीं करना होगा केवल आपको किसी का खून करना होगा। अरे घबराइए नहीं ये खून किसी इंसान नहीं बल्कि चूहों का करना होगा। शहर के चूहों को मौत के घाट उतारने के लिए 1.3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाएगी।
Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

चूहों के आतंक से जूझ रहे न्‍यूयार्क मेयर ने निकाली है ये नौकरी

Rat Catching Job: ये कोई मजाक नहीं है वास्‍तव में ये सरकारी नौकरी का ऑफर अमेरिका के न्‍यूयार्क शहर के मेयर ने निकाला है क्‍योंकि ये शहर चूहों के जबदस्‍त आतंक से लड़ रहा है। न्‍यूयार्क ने इसके लिए बकायदा एक ऑफियल ट्टीट भी किया है।

चूहों को काबू करने वाला डॉयरेक्‍टर

Rat Catching Job: Rat Czar पोस्‍ट की वैकेंसी निकाते हुए न्‍यूयार्क के मेयर एरिक एडम्‍स के कार्यालय द्वारा ये वैकेंसी शहर को चूहों से मुक्‍त करवाने के लिए औपचारिक तौर पर निकाली गई है। ‘director of rodent mitigation’ऑफिशियल जॉब टाइटल के साथ निकाली गई इस नौकरी नाम से निकाली गई नौकरी के अप्‍लाई करने वाले को चूहों को काबू करने का हुनर होना जरूरी है। यानी चूहों को काबू करने वाला डॉयरेक्‍टर।

Rat Catching Job: चूहा पकड़ने की सलाना सैलरी रैट

Rat Catching Job: जार के रूप में चयनित होने वाले कर्मचारी को 97 लाख रुपये (120,000 डॉलर) से लेकर 1.3 करोड़ रुपये(170,000 डॉलर) तक सालाना सैलरी दी जाएगी।

24/7 जॉब करनी होगी और करना होगा ये काम

Rat Catching Job: इस नौकरी में अप्‍लाई करने वाले को दिमागी रूप से तैयार होना पड़ेगा क्‍योंकि इस पोस्‍ट पर चुने गए कर्मचारी को 24/7 जॉब करनी होगी। चूहों को देखते ही उनका कत्‍ल करने का दिमाग होना भी जरूर है। जॉब ऑफर में ये भी कहा गया है कि चूहों को हर तरह से मैनेज करना आना चाहिए। चूहों को पकड़ने की स्‍ट्रेटजी बनाना, डाटा कलेक्शन, टेक्नोलॉजी इनोवेशन, कचरे को मैनेज करना और बड़े पैमाने पर चूहों को कत्‍ल करना जॉब क हिस्‍सा होगा।
सरकार ने निकाली चूहे पकड़ने की नौकरी, सैलरी 1.3 करोड़! देखें क्या है क्वालिफिकेशन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours