चंद्रपुर: Ration Card me Milegi Daru लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता एक्शन मोड पर आ गए हैं और चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से वादों और दावों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरी एक महिला उम्मीदवार ने जनता से वादा किया है कि अगर वो चुनाव जीतीं तो राशन कार्ड में मुफ्त में शराब बांटेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने हर गांव में बीयर बार खुलवाने का वादा करने के साथ-साथ ये भी कहा है कि बेरोजगार युवाओं को दारू का ठेका दिलवाएंगी। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये नेत्री?
Ration Card me Milegi Daru राशन कार्ड में मुफ्त मिलेगी शराब
Ration Card me Milegi Daru मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय मानवता पार्टी ने इस बार वनिता राऊत को चंद्रपुर के चुनावी मैदान में उतारा है। वनिता राऊत इन दिनों अपनी जीत तय करने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वनीता राउत ने क्षेत्र की जनता से वादा किया है कि अगर वह सांसद बनी तो राशन कार्ड पर विदेशी शराब दिलाएगी और बेरोजगार युवाओं को शराब के ठेके भी आवंटित करेगी। इतना ही नहीं महिला प्रत्याशी का वादा है कि वह चुनाव जीतने के बाद प्रत्येक गांव में शराब के ठेके भी खुलवाएगी।
Read More: Kriti Sanon ने थिएटर में जाकर मांगी माफी, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का ये वीडियो
हर गांव में खुलेगा बीयर-बार
Ration Card me Milegi Daru वनिता राउत ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह सांसद बनीं तो सांसद निधि से राशन कार्ड पर जैसे राशन मिलता है, वैसे ही विस्की और बियर भी गरीबों के लिए उपलब्ध कराएंगी। साथ ही बेरोजगार युवकों के लिए शराब के ठेके दिलवाएगीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने मतदाताओं से हर गांव में एक बियर बार खुलवाने का वादा भी किया है।
Read More: बेटी की ससुराल जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 2 की मौत, 15 की हालत गंभीर
नागपुर में भी किया था वादा
Ration Card me Milegi Daru बता दें कि इससे पहले वनिता राऊत 2019 में भी नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं। उसके बाद 2019 में चंद्रपुर जिले के चिमूर विधानसभा से चुनाव में खड़ी हुई थीं, तब भी वनिता ने यही वादे किए थे और इस बार फिर एक बार वे चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से इन्ही मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं।
Read More: प्रदेश में और गिरेंगे कांग्रेस के विकेट, मंत्री का संकेत- ‘भाजपा के टच में 5-7 और विधायक’