निरस्त होगा ऐसे लोगों का राशन कार्ड, फर्जी कार्ड के जरिए योजना का लाभ लेने वालों से होगी रिकवरी

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्ली: Ration Card Will Cancelled राशन कार्ड से जुड़ी एक जरूरी सूचना। राशन कार्ड धारक ध्‍यान दें। अगर किसी के पास एसी, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है तो वह राशन कार्ड का हकदार नहीं है। ऐसे लोगों का राशन कार्ड अगर बना है तो शीघ्र ही निरस्‍त कर दिया जाएगा। प्रयागराज में तो इस केटैगिरी में आने वाले लोगों को चिह्नित भी किया जा रहा है।

राशन कार्ड संबंधित आवश्‍यक सूचना

  • Ration Card Will Cancelled एसी, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस वाले राशन
  • कार्ड के हकदार नहीं हैं
  • ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है
  • जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से मुनादी कराई जाएगी
  • मुनादी के बाद आपूर्ति विभाग सत्यापन करेगा
  • राशन कार्ड निरस्त तो होगा ही, जबसे राशन कार्ड बना है उसकी रिकवरी होगी
  • ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

मुनादी के बाद कटेगा राशन कार्ड, होगी रिकवरी

एसी, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस अगर आप के पास है तो आप राशन कार्ड के हकदार नहीं हैं। ऐसे लोगों को जानकारी देने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से मुनादी कराई जाएगी। गांव और शहर के मोहल्लों में लोगों को मुनादी के माध्यम से बताया जाएगा कि अगर यह सब चीजें आप के पास है तो स्वयं राशन कार्ड निरस्त करा लीजिए।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अपात्रों के राशन कार्ड पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मुनादी के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डों का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के दौरान अगर यह सब होने की पुष्टि होगी तो राशन कार्ड निरस्त तो होगा ही, इसके साथ ही जब से राशन कार्ड बना है उसकी रिकवरी भी कराई जाएगी। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

पात्रों का राशन बनाने के लिए हो रही सख्‍ती

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अपात्रों का राशन कार्ड बन जाने से हजारों पात्र लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। पात्रों को राशन कार्ड बने, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

रश्मि देसाई ने पार की अपनी सभी हदें, दिखने लगे शरीर के अंग

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours