सीताहरण से पहले अयोध्या में रावण को आया हार्टअटैक, मौत को एक्टिंग समझ ताली बजाते रहे दर्शक, देखें अंतिम अभिनय

1 min read

अयोध्या: Ravana got heart attack देश में आज दशहरे की धूम है। देशभर के साथ साथ यूपी के अलग-अलग गांवों- जनपदों में रामलीला का मंचन जारी है। इस बीच अयोध्या में अयोजित हो रही रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत का मामला सामने आया। किरदार निभा रहे कलाकार की मौत सीताहरण की लीला के मंचन के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से हुई। तबीयत बिगड़ने के बाद कलाकार को रामलीला समिति के पदाधिकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मौत को अभिनय का हिस्सा समझते रहे दर्शक

Ravana got heart attack इस तरह से कलाकार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। यह हादसा ऐहार गांव से सामने आया। श्री रामलीला समिति ऐहार में सीता हरण की लीला से पहले जैसे ही रावण का अभिनय कर रहे कलाकार पतिराम माइक पर बोलने लगे तो उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। हालांकि वह फिर भी आवाज को बुलंद कर संवाद करते रहे। बोलते-बोलते ही वह अचानक मंच पर गिर गए। दर्शकों ने सोचा कि यह भी उनके अभिनय का ही हिस्सा है। जब वह काफी समय तक नहीं उठे तो एंबुलेंस को बुलाया गया। पतिराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

20 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे थे पतिराम

Ravana got heart attack आपको बता दें कि कलाकार पतिराम रावत बीते तकरीबन 20 सालों से रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। रामलीला समिति के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इन 20 वर्षों में रावण का जीवंत अभिनय पतिराम के द्वारा किया गया। इसके बाद अगले दिन होने वाली रामलीला को भी स्थगित कर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पतिराम के निधन के बाद गहरा शोक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले फतेहपुर में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की भी मंचन के दौरान मौत का मामला सामने आया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours