Team India के धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट के लिए छोड़ दी 12वीं की परीक्षा, जानिए कौन है ये दिवाना

1 min read

नई दिल्लीः Ravi Bishnoi Left 12th Exam Play Cricket टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने क्रिकेट खेलने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था। 22 गज की पिच पर छा जाने की बिश्नोई को ऐसी दीवानगी थी कि उन्होंने 12वीं के एग्जाम को छोड़कर क्रिकेट को चुना। दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नाच नचा रहे भारतीय स्पिनर ने इस बात का खुद खुलासा किया है।

Read More: CG Corona Update Today: छत्तीसगढ़ में आज कल से दोगुना नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

नेट बॉलर बनने के लिए छोड़े एग्जाम

Ravi Bishnoi Left 12th Exam Play Cricket लखनऊ सुपर जायंट्स के पॉडकास्ट पर बात करते हुए बिश्नोई ने कहा, “मैंने अपने 12वीं के बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए थे, ताकि मैं राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़ सकूं। मेरे पिता ने मुझे कॉल करके गुस्से में वापस आने का कहा था, लेकिन कोच के अनुसार मुझे हर हाल में टीम के साथ रहना था। इसके बाद मैंने उस साल बोर्ड एग्जाम को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, मैंने अगले साल एग्जाम दे दिए थे।”

Read More; जब चढ़ी ठरक तो थानेदार साहब ने थाना को ही बना लिया अय्याशी का अड्डा, महिला को गोद में बैठाकर खुलेआम किया ये काम

Ravi Bishnoi Left 12th Exam Play Cricket क्रिकेट के लिए परिवार को मनाना नहीं था आसान

Ravi Bishnoi Left 12th Exam Play Cricket लेग स्पिन गेंदबाज ने बताया कि पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करने के लिए परिवार को मनाना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी जॉइन की और जब मैं 15 साल का हुआ तो मैंने पढ़ाई से दूर रहने का फैसला किया। पढ़ाई करते हुए मुझे क्रिकेट पर फोकस करने का समय नहीं मिल रहा था।”

Read More: प्यार में पागल बेटी पर ठनका पिता का माथा, घर में ही कर दी ये घिनौनी करतूत

Ravi Bishnoi Left 12th Exam Play Cricket बिश्नोई ने आगे कहा, “माता-पिता को मनाना काफी मुश्किल था। मेरे कोच ने बाद में मेरे टैलेंट को देखते हुए मेरे पिता से कहा कि मुझे क्रिकेट खेलना जारी रखने दें।” रवि बिश्नोई ने भारत के लिए फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह भारत के लिए अबतक 10 टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान स्पिन गेंदबाज ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours