टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे रवींद्र जडेजा, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क:-पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इस साल ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भारतीय टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 को लेकर चर्चा छिड़ी थी। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की दमदार वापसी ने चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है कि वह अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को टीम में जगह दें।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

रवींद्र जडेजा का आईपीएल 2022 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए प्रदर्शन फीका रहा था। उन्‍होंने 10 मैचों में 116 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे। फिर वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी जडेजा नहीं खेल सके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर-7 पर अक्षर पटेल को मौके मिले, लेकिन वो प्रभावित करने में नाकाम रहे।

इरफान पठान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने नंबर-7 के लिए जडेजा का पक्ष लिया, लेकिन मांजरेकर का मानना है कि अक्षर पटेल को तरजीह मिल सकती है। फर्स्‍टपोस्‍ट के साथ वर्चुअल चैट में मांजरेकर ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक ने दिखाया कि नंबर-6 या 7 पर वो प्रमुख बल्‍लेबाज बनकर खेल सकते हैं। उन्‍होंने जो प्रभाव बनाया, वो शानदार है। हमने आईपीएल और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन देखा। तो जडेजा के लिए आते ही अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम अक्षर पटेल को तरजीह दे सकती है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours