कल से अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहक, RBI ने लगा दिया प्रतिबंध, डूब गई पूरी जमा पूंजी?

1 min read

नई दिल्ली: RBI imposes curbs on Shirpur Coop Bank  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सहकारी बैंक से पैसा निकालने समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिस कारण इस बैंक से जुड़े हुए कस्‍टमर्स अगले 6 महीने तक पैसे की निकासी नहीं कर सकेंगे. साथ ही बैंक को लोन या अन्‍य रकम देने से भी मना कर दिया गया है. RBI के इस कदम से सहकारी बैंक के हजारों जमाकर्ताओं में घबराहट है, क्‍योंकि वे अपनी जमापूंजी बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं.

Read More: Reliance Jio Phone Recharge: लूट सको तो लूट लो ऑफर! 234 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 2 महीने की बैलिडिटी, फ्री कॉल के साथ कई सारे फायदे

RBI imposes curbs on Shirpur Coop Bank  केंद्रीय बैंक ने महाराष्ट्र के शिरपुर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक पर यह बैन लगाया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब RBI ने किसी बैंक पर इस तरह के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले आरबीआई ने पीएमसी बैंक और यस बैंक (Yes Bank) में विड्रॉल पर समान प्रतिबंध लगाया था. RBI ने यह प्रतिबंध बैंक के वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाया है.

Read More: ईद पर छत्तीसगढ़ में बकरी के साथ हैवानियत, दुकान में चोरी करने की नीयत से घुसे शख्स ने बनाया हवस का शिकार

RBI imposes curbs on Shirpur Coop Bank  किसी बैंक के विफल होने पर कस्‍टमर्स क्‍या करें?

RBI imposes curbs on Shirpur Coop Bank  जब कोई बैंक विफल हो जाता है या उसपर रोक लगा दी जाती है तो ग्राहकों के क्या अधिकार हैं? शिरपुर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक (Shirpur Merchants Co-operative Bank) के ग्राहकों को अब क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं. हालांकि उससे पहले जान लेते हैं कि आरबीआई ने क्‍या कहा. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, बैंक आरबीआई की मंजूरी के बिना कोई लोन या अग्रिम अनुदान या नवीनीकरण नहीं करेगा. साथ ही कोई निवेश भी नहीं करेगा.

Read More: चुनाव बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, इतना बढ़ सकता है जेब का बोझ

क्‍या है ग्राहकों के पास अधिकार?

RBI imposes curbs on Shirpur Coop Bank  अगर कोई बैंक विफल हो जाता है, तो डिपॉजिट इंश्‍योरेंस और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) अधिनियम के अनुसार, बैंक के हर डिपॉजिटर के पास 5 लाख रुपये तक का जमा बीमा कवर होता है, जिसमें उस विशेष बैंक में उनके खातों में मूलधन और ब्याज राशि शामिल होती है. बीमा कवर राशि एक साथ ली गई सभी जमाओं पर लागू होती है, चाहे वह कोई भी अकाउंट हो.

Read More: ‘…तो 12वीं क्लास की हो जाएगी 9 लाख रुपये फीस’, एक पिता ने शेयर किया अपना दर्द

कब वापस मिलेगा पैसा?

डिपॉजिट इंश्‍योरेंस के तहत कस्‍टमर्स को 5 लाख रुपये तक की राशि 90 दिन के भीतर जारी की जाती है. आरबीआई ने कहा कि शिरपुर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक के कस्‍टमर्स और ज्‍यादा जानकारी के लिए बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Read More: महिलाओं के लिए धांसू स्कीम, 2 लाख जमा करने पर मिलेगा 30 हजार रुपए, जानें कैसे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours