नई दिल्लीः RBI will Withdraw 500 RS Note? 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. 2000 के नोट बंद होने से नकली नोट बाजार में घूम रहे हैं. ऐसे में ये बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है. इसी बीच कई तरह के फर्जी मेसेज भी सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोटों को लेकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में RBI गवर्नर के सिग्नेचर को लेकर एक मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी सच्चाई PIB फैक्ट चेकर ने बताई है.
RBI will Withdraw 500 RS Note?अगर आपने भी कहीं 500 रुपये के नोट को लेकर नोट न लेने की बात सुनी या पढ़ी है तो सावधान हो जाइये. क्योंकि PIB फैक्ट चेक में ये बात पूरी तरह से फर्जी बताई गई है. ऐसे में आपको इस मेसेज पर ध्यान देने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
दावा: ₹500 का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।#PIBFactCheck:
✔️यह दावा #फ़र्ज़ी है।
✔️@RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएं: https://t.co/DuRgmRJxiN pic.twitter.com/T8q3m2fv8w
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 24, 2023
RBI will Withdraw 500 RS Note?
RBI will Withdraw 500 RS Note? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेसेज में कहा गया कि 500 रुपये का वो नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास है. इस मैसेज के वायरल होने से लोगों के बीच भ्रम के हालात पैदा हो गए हैं. PIB Fact Check ने इस मेसेज की जांच की. आईये जानते हैं इस मेसेज की सच्चाई क्या है.
RBI will Withdraw 500 RS Note? जब PIB फैक्ट चेक ने इस मेसेज की सच्चाई जानी तो खुलासा बहुत चौंकाने वाला हुआ. PIB फैक्ट चेक ने इस मेसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. RBI और PIB ने साफ कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दोनों तरह के नोट मान्य है. PIB ने लोगों से अपील की है कि लोग ऐसी बातों पर बिलकुल भी ध्यान न दें और कन्फ्यूज न हों.
BIG BREAKING: BJP सांसद का निधन, अचानक हार्ट में हुआ था दर्द