RCB VS GT IPL 2023 : फॉर्म में लौटे विराट कोहली, गुजरात के खिलाफ होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, पांड्या की टीम को रोकने की बनेगी नई रणनीति

1 min read

RCB VS GT IPL 2023 : बेंगलुरू। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम जानती है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को यहां होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है। विराट कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी अभी तक 600 से अधिक रन बनाकर आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। आरसीबी को इस करो या मरो वाले मैच में अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

 

RCB VS GT IPL 2023 : आरसीबी की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे चौथे स्थान पर है। इन तीनों टीमों के समान 14 अंक हैं। मुंबई को एक अन्य मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है और उसके पास भी आरसीबी की तरह अपने अंको की संख्या 16 तक पहुंचाने का मौका है। आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही उसे तब तक मुंबई और सनराइजर्स के बीच दोपहर में होने वाले मैच का परिणाम भी पता चल जाएगा।

 

RCB VS GT IPL 2023 : लेकिन यदि वह शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस से हार जाता है तो फिर उसकी प्लेऑफ में खेलने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी टीम लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में आगे बनी हुई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर लीग चरण में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी है।

आरसीबी और गुजरात टाइटंस दोनों ही बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में उतरेंगे। गुजरात ने जहां सनराइजर्स को 34 रन से हराया वहीं आरसीबी ने सनराइजर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने शतक जमाया जो उनका आईपीएल में कुल मिलाकर छठा शतक था। कोहली और उनके सलामी जोड़ीदार डुप्लेसी ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours