रायपुरः- CGBSE Result 2022: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने जा रही हैं। यहां दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो गईं हैं और बारहवीं की चार दिन बाद यानी 30 मार्च तक खत्म हो जाएंगी। एग्जाम होते ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार होने लगता है। इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई महीने के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जा सकता है।
रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CGBSE की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम करीब एक से डेढ़ महीने बाद आने की संभावना है। इसका मतलब ये है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्रों को परिणाम के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। पहले दसवीं का परिणाम घोषित होगा। उसके बाद बारहवीं का रिजल्ट आएगा।
इस साल जारी होगी मेरिट लिस्ट–
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में असाइनमेंट के आधार पर अंक दिये गये थे जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने घर पर ही बैठकर दी थी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गयी थी लेकिन इस साल टॉप टेन की सूची भी जारी की जाएगी साथ ही नतीजों से असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनमूल्यांकन की भी सुविधा दी जाएगी।
इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –
रिलीज होने के बाद छात्र सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – cgbse.nic.in रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा। करीब 4 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।