Rewa Crime News: रीवा के थाना मनगवां अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से बजरी डालकर उन्हें जिंदा गाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस की तत्परता से ऐसा नहीं हो सका. इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद है. इस प्रकरण में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. आरोपी विपिन पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. महिलाओं का भी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर पहुंचा. यहां फरियादी आशा पांडेय पति सुरेश पाण्डेय (25 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उनका, पारिवारिक ससुर गौकरण पांडेय से साझे की जमीन को लेकर रास्ता निकलने को लेकर विवाद है.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पारिवारिक जमीनी विवाद से संबंधित है तत्समय ही पीड़ित महिला आशा पांडे और ममता पांडे की तरफ से आपराधिक मानववध का प्रयास का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर डंपर जप्त किया गया। पीड़ित महिलाओं की स्थिति सामान्य है। @MPPoliceDeptt @DGP_MP @IG_Rewa pic.twitter.com/TZMwcp3zBu
— sp_rewa (@SP_Rewa) July 21, 2024
Rewa Crime News: उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे गौकरण पांडेय और देवर विपिन पांडेय विवादित जमीन पर सड़क बनवाने के लिए डंपर से बजरी लेकर आए. जहां आशा पांडेय अपनी देवरानी ममता पांडेय के साथ जाकर डंपर के ड्राइवर से बजरी गिराने से मना करने लगी. डंपर चालक ने दोनों की बात नहीं सुनी तो वे डंपर के पीछे बजरी गिरने के स्थान पर बैठने लगी इसी बीच अचानक डंपर चालक ने तेजी से बजरी गिरा दी. दोनों बजरी में दबने लगी, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
Rewa Crime News:
Rewa Crime News: वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जयदीप प्रसाद ने बताया कि शनिवार को रीवा जिले के मनगंवा थाने के ग्राम हिनोता कोठार में एक पारिवारिक जमीन विवाद में दो महिलाओं आशा पांडे और ममता पांडे पर बजरी गिरी थी. ये परिवार पांडे परिवार है इसमें कोई दलित/आदिवासी महिला नहीं थीं. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर डम्पर जब्त किया गया है. एक आरोपी विपिन पांडे पुलिस की गिरफ्त में है अन्य दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.