Breaking News

टीम इंडिया से बाहर बैठा ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद बनेगा परमानेंट कप्तान, अजीत अगरकर ने तैयार किया पूरा प्लान!

1 min read

Rishabh Pant Can Be Lead team india : भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  करेगी. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Ahgarkar) एक इंडर्ज खिलाड़ी को विश्व कप में खिलाड़ी के पूरा मन बना चुके हैं. जबकि इस विस्फोटक बल्लेबाज को भविष्य का कप्तान बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस प्लेयर्स के बारे में…

 

Ajit Agarkar ने तैयार किया पूरा प्लान!

Ajit Agarkar may end career of these eight team india players

Rishabh Pant Can Be Lead team india भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद 38 साल के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. यह विश्व कप उनका आखिरी बताया जा रहा है. लेकिन संन्यास से पहले नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उनका विकल्प ढूंढ लिया है. अजीत अगरकर इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ियों की विश्व कप में वापसी कराने का पूरा मन बना चुके हैं.

Rishabh Pant Can Be Lead team india बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत 5 खिलाड़ियों की फिनटेस के बारे में अपडेट दिया था. जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि पंत पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. वह नेट सेशन पर कीपिंग कर रहे है. जल्द उनके बारे में बडा एक्शनल लिया जा सकता है. BCCI की मंशा से साफ है कि पंत जल्द ही किसी दौरे पर टीम में वापसी कर सकते हैं.

 

World Cup 2023 के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Rishabh Pant Can Be Lead team india भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही वह बेंगलुरु में NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. उनकी रिकवरी को लेकर हर कोई हैरान है.

Rishabh Pant Fitness Update

Rishabh Pant Can Be Lead team india

Rishabh Pant Can Be Lead team india वहीं पंत के विश्व कप (World Cup 2023) में खेलने को लेकर पूर्व भारतीय वसीम जाफर ने जियो टीवी पर अपनी राय फैंस के साथ साझा की. उन्होंने कॉमेट्री के दौरान जियो टीवी पर बात करते हुए कहा,

 अगर टूर्नामेंट शुरू होने तक वो फिट भी हो जाते हैं तब भी उन्हें वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए. जाफर ने कहा कि वो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं और फ्यूचर में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें पूरा समय लेना चाहिए.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

IND Vs WI 2nd Test : रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने 5 ही ओवर में मचाया ऐसा तहलका, चकनाचूर हो गया सालों पुराना रिकॉर्ड

कोचिंग सेंटर के छात्रावास में सो रहे थे छात्र, सांप के काटने से 3 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर

You May Also Like: