इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बताया नाम

1 min read

Rishabh pant can prove to be X factor भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर उतरे जो छोटी बाउंड्री वाले एडीलेड ओवल पर टीम का ‘एक्स फैक्टर’ साबित होंगे। भारतीय टीम बृहस्पतिवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी। पूर्व कोच का मानना है कि पंत ‘मैच विनर’ है और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकता है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Rishabh pant can prove to be X factor पंत ने इस टूर्नामेंट में एकमात्र मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और तीन रन पर आउट हो गए। शास्त्री ने स्टार स्पोटर्स से कहा,”दिनेश (कार्तिक) टीम का खिलाड़ी है लेकिन इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए आपको आक्रामक खब्बू बल्लेबाज की जरूरत है।”

Read More : बीच सड़क नशे में धुत लड़कियों की गुंडागर्दी, अकेली लड़की को जमकर पीटा, देखें VIDEO

Rishabh pant can prove to be X factor उन्होंने कहा ,”उसने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में वनडे मैच जिताया है। मैं पंत को चुनूंगा क्योकि वह सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।”

Rishabh pant can prove to be X factor

Rishabh pant can prove to be X factor शास्त्री ने कहा,’एडीलेड में बाउंड्री छोटी है और बायें हाथ का बल्लेबाज काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दाहिने हाथ के बहुत सारे बल्लेबाज होने से विविधता नहीं रह जाती। इंग्लैंड के पास अच्छा आक्रमण है और ऐसे में खब्बू बल्लेबाज उपयोगी साबित होगा।

Rishabh pant can prove to be X factor

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours