विश्व कप में खूंखार खिलाड़ी को वापस लाने की तैयारी में टीम इंडिया, कोच, कप्तान और BCCI ने लगाया जोर, स्पेशल ट्रेनिंग जारी

1 min read

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना है. टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर पर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर कोच और कप्तान के साथ टीम मैनेजमेंट भी अपनी टीम को आखिरी रूप देने में जुटे हैं. बीसीसीआई की कई खिलाड़ियों पर नजर है लेकिन एक सबसे अहम खिलाड़ी के रिहैब पर सबकी नजर जमी है.

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हालिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताब जीतने से चूक गए. अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने घर पर खिताब जीतने का मौका है जिसे ये दोनों गंवाना नहीं चाहते. टूर्नामेंट में उतरने वाली फाइनल टीम को तैयार किया जा रहा है.

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाना है और मेजबान देश होने के नाते टीम इंडिया की दावेदारी बाकी देशों से ज्यादा मजबूत है. भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने घर पर खेलते हुए वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था. टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी इस वक्त बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं.

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 टीम इंडिया को कोच राहुल द्रविड, कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की नजर पिछले साल कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर है. इस खिलाड़ी ने जैस तरह से चोट के बाद रिकवरी की है वो अविश्वनीय है. घुटने की सर्जरी कराने के बाद बिस्तर पर आराम करने को मजबूर ऋषभ पंत अब सीढियां चढ रहे हैं.

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 ऋषभ पंत ने बेहद तेज रिकवरी की है और बिस्तर से उठकर बैशाखी के सहारे चलना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने बैशाखी छोड़ धीरे धीरे पैरों पर खड़े होकर चलना शुरू किया. अबव ऋषभ पंत बिना किसी का सहारा लिए सीढियां चढ़ रहे हैं. चोट के फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए बेकरार यह खिलाड़ी इस वक्त एनसीए में है.

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023

Rishabh Pant Hoping For World Cup 2023 ऋषभ पंत इस वक्त एनसीए में फीजियो एस रजनीकांत की निगरानी में अपना रिहैब कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम कर चुके रजनीकांत भी पंत की रिकवरी से बेहद उत्साहित हैं. बताया जा रहा है कि अब उनको एक्सीडेंट में लगी चोट में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हो पाए सभी ऐसी उम्मीद कर रहे हैं. बीसीसीआई भी ऋषभ पंत की वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती

        Rishabh Pant Fitness: फिटनेस की 'सीढ़ियां' चढ़ रहे ऋषभ पंत, ये वीडियो देखकर  खुश होंगे फैंस | Rishabh Pant Fitness Video Excercise and Rehabilitation at  NCA, Watch Video | TV9 Bharatvarsh

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours