स्पोर्ट्स डेस्क: Rivaba Jadeja Hugs Ravindra Jadeja तीन दिन तक खिंचा आईपीएल-16 का फाइनल आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे गुजरात के रविंद्र जडेजा (15* रन, 6 गेंद) को टाइटंस के होमग्राउंड पर आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे। पूरे सीजन और इस मैच में भी उम्दा गेंदबाजी कर चुके मोहित शर्मा अटैक पर थे। जड्डू ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधा सिक्स जड़ा तो अगली गेंद को फाइन लेग की तरफ चौके के लिए भेजकर चेन्नई को पांचवां खिताब दिला दिया। जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद जडेजा की विधायक पत्नी ने उन्हें गले से लगा लिया।
हौसला बढ़ाती रहीं
Rivaba Jadeja Hugs Ravindra Jadeja जैसे कोई फिल्मी सीन हो
Rivaba Jadeja Hugs Ravindra Jadeja पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली रिवाबा अब एक पॉलिटिकल फिगर है। ऐसे में पहले की तरह अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ के जैसे वह आईपीएल के दौरान टीम के साथ नहीं रहतीं। पत्नी से इतने लंबे वक्त बाद मुलाकात को रविंद्र जडेजा ने चैंपियनशिप जीतकर और खास बना दिया।
CSK 💛 ko champion 🏆 banane wale Sir ravindra jadeja with his wife #IPL2023Finals #RavindraJadeja pic.twitter.com/MPVgaAPh5c
— Keshav Nagar (@keshavnagarncc) May 29, 2023
जडेजा ने बताया बॉस कौन
Rivaba Jadeja Hugs Ravindra Jadeja अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतने के बाद जडेजा ने कहा कि मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा सपोर्ट करने आए। मैं इस जीत को एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।