Road Accident: राजधानी में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

1 min read

नई दिल्लीः-Road Accident: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सीमापुरी इलाके में एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

Road Accident

Road Accident: जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More : नहीं रहे Raju Shrivastav, कभी किया था ट्रक क्लीनर का काम, इस शो ने बदल दी जिंदगी

दिल्ली में शाम 7 से तड़के 2 बजे तक सबसे अधिक हादसे

Road Accident: पिछले दिनों दिल्ली रोड 2021 क्रैश रिपोर्ट (Delhi Road Crash Report) में दिल्ली में होने वाले हादसों के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां शेयर की गई थीं। इस सर्वे के हिसाब से दिल्ली की सड़कों पर शाम 7 बजे से तड़के 2 बजे तक सबसे अधिक एक्सीडेंट होते हैं। इसके अलावा दिल्ली में 87 ऐसे प्वाइंट्स हैं भी चिह्नित किए गए, जहां आए-दिन हादसे होते हैं। इन हादसों में पैदल चलने वाले व्यक्ति सबसे अधिक शिकार बनते हैं। इसके बाद टूव्हीलर्स चलाने वालों का नंबर आता है।

Read More : Police transfer breaking : SI और ASI समेत रायपुर जिले के 48 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours