Road Accident In Ambikapur: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दादा के सामने पांच वर्षीय मासूम पोते को कुचला, मौके पर बच्चे ने तोड़ा दम

Road Accident In Ambikapur: अंबिकापुर -रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के अलखडीहा चौक पर सोमवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने पांच वर्षीय मासूम छात्र आदित्य एक्का को रौंद दिया। दादा चंद्रबली एक्का उसे स्कूल बस में बैठाने आए थे। आदित्य स्कूल जाना नहीं चाह रहा था। वह घर की ओर जाने सड़क पार कर रहा था तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना से नाराज लोगों ने लगभग दो घण्टे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वाहनों की गति धीमी करने घटनास्थल के पास स्टापर लगवाए जाने के बाद लोग शांत हुए। तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

Road Accident In Ambikapur:  जानकारी के अनुसार ग्राम अलखडीहा निवासी सुधीर एक्का का पुत्र आदित्य यूकेजी का छात्र था। झींगों के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वह पढ़ाई करता था। प्रतिदिन वह स्कूल बस से आना-जाना करता था। मुख्य सड़क से घर थोड़ी दूर होने के कारण कोई न कोई उसे बस में बैठाने आया करते थे। सोमवार को आदित्य को स्कूल जाने की शायद इच्छा नहीं थी। उसके दादा चंद्रबली एक्का उसे स्कूल बस में बैठाने के लिए लाए थे। सड़क के दूसरी ओर जाकर दोनों खड़े थे। स्कूल बस आई तो उसके दादा उसे बस में बैठाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह मौका पाकर घर की ओर भागने का प्रयास किया। इसके लिए वह सड़क को पार कर रहा था तभी बलरामपुर की ओर से आ रही तेज गति के ट्रक चालक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। बालक का सिर पूरी तरह से पीस गया था।

Road Accident In Ambikapur:  तत्काल उसकी मौत हो गए। दादा के सामने हादसा हुआ। वे पोते को देखते ही बेसुध हो गए। ट्रक चालक तेजी से भाग गया। इधर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस अथवा स्वस्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई भी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। घटनास्थल के दोनों ओर बसों, ट्रक के साथ अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई।

 

Road Accident In Ambikapur:  ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है इसके बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है समय पर पुलिस और प्रशासनिक टीम के नहीं पहुंचने को लेकर भी ग्रामीण नाराज थे।बाद में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर तथा थाना प्रभारी राजेश खलखो घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने घटना पर दुख जताते के साथ ही ग्रामीणों से भी चर्चा की।

Road Accident In Ambikapur:

Road Accident In Ambikapur:  एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तत्काल कर स्टाफ पर मंगवाकर घटनास्थल के आसपास लगवाया ताकि वाहनों की गति कम हो सके, इसके साथ ही उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका। दुर्घटना के बाद चालक, ट्रक को लेकर तेजी से भाग निकला था। उसने किसी को सूचना भी नहीं दी थी। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर राजपुर की ओर ट्रक को खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours