Road Accident In Ambikapur : तेज रफ़्तार का कहर, कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटते गई कार, 2 की मौत

1 min read

अंबिकापुर। Road Accident In Ambikapur :  प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग स्थित धरमपुर में होली के दिन एक तेज रफ्तार कार की भीषण टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होली की शाम चार बजे के लगभग दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक जेएच 10 सीई 5843 में सवार होकर प्रतापपुर से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे धरमपुर के हाईस्कूल के समीप पहुंचे तो अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक फॉर्च्यूनर कार क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 4141 ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने के हिस्से व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

Road Accident In Ambikapur :  मोटरसाइकिल सहित दोनों लोग कार के सामने के हिस्से में फंस ग‌ए। और कार दोनों को मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए लगभग 50 मीटर दूर तक ले जाते हुए सड़क के किनारे जाकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और किसी तरह से कार के सामने के हिस्से में फंसे दोनों लोगों को व मोटरसाइकिल को बाहर निकाला पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस बीच कुछ लोगों ने घटना की सूचना खड़गवां पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अंबिकापुर के मेडिकल कालेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Road Accident In Ambikapur :

बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों में से एक झारखंड व दूसरा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। दोनों एस‌ईसीएल की जगन्नाथपुर कोयला खदान में मिट्टी हटाने का कार्य करने वाली राधा चेन्नई कंपनी में कार्यरत थे। सोमवार को दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर होली का त्यौहार मनाने प्रतापपुर से जगरनाथपुर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे धरमपुर पहुंचे तो उक्त कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

24 घंटे बाद भी मृतकों के नाम का नहीं चला पता

Road Accident In Ambikapur :  घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मृतकों के नाम बता पाने में असमर्थता जाहिर कर रही है। इस संबंध में खड़गवां चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने बताया कि अंबिकापुर के मेडिकल कालेज में मृतकों के स्वजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई चल रही है। मृतकों के स्वजनों की ओर से अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही मृतकों के नाम स्पष्ट हो सकेंगे। इधर पुलिस ने अभी तक घटना को अंजाम देने वाले कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया है। घटना को अंजाम देने वाली व्हीआईपी नंबर की कार (सीजी 15 सीक्यू 4141) आरटीओ कार्यालय अंबिकापुर से पंजीकृत है तथा कार क्षेत्र के एक नामचीन ठेकेदार की बताई जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours