दुर्ग में 12 घंटे में 3 अलग-अलग हादसे में 3 की मौत : मां के सामने बेटी ने तोड़ा दम, छात्र और CISF जवान की पत्नी की भी मौत

1 min read

दुर्गः- Road Accident In Durg: दुर्ग में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे की घटनाएं हुई है. इस हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read More : अब आयकर विभाग ने यहां दी दबिश, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना किया बरामद

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

पहला सड़क हादसा :

सबसे खतरनाक व भयावह सड़क दुर्घटना पद्मनाभपुर चौकी अंतर्गत बुधवार शाम को पोटिया चौक में हुई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर सवार मां-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया. मां को जहां गहरी चोटें आईं तो वहीं बेटी ने मां की आंखों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया है. और ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.

Road Accident In Durg: दूसरा सड़क हादसा:

उतई थाना क्षेत्र के साई अस्पताल के पास की है. जहां ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत पर मौत हो गई है. उतई पुलिस ने बताया कि” तेजा ट्रांसपोर्ट भानुप्रतापपुर की ट्रक सेलुद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान साई अस्पताल के पास दो महिला और एक बच्चे स्कूटी से बाजार चौक उतई के तरफ जा रही थी. दोनो वाहन एक ही दिशा की ओर जा रही थी जो बीच रास्ते में मवेशी से बचने के चक्कर में ट्रक से जा टकरा गई. स्कूटी सवार महिला ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला की शिनाख्त मंजू मोहबे के रूप में हुई है. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि “दुर्ग से पोटिया की ओर जा रहे स्कूटी सवार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही मान्या देशलहरा की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों बेसुद है. ट्रक में चावल भरा हुआ था. ट्रक निजी है जो बीएसएफ कैंप रिसाली चावल छोड़ने जा रहा था. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक छोड़कर फरार है. ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुटी है.

Read More : राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सीएम योगी ने परिजनों से फोन पर की बात, हर संभव मदद का भरोसा दिया

तीसरा सड़क हादसा :

घर से ट्यूशन जाने के लिए निकले 10वीं कक्षा के छात्र को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. जामुल पुलिस ने बताया कि ईडब्लूएस 15/36 ढंचा भवन कुरुद निवासी सीबीन कोसी (16) दोपहर में घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला था. भगवा चौक जामुल के पास ट्रक ने उसे चपेट में लिया. घटना में गंभीर रूप से घायल सीबीन को राम नगर सुपेला स्थित बीएम शाह अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours