Road Accident In Jammu Kashmir :जम्मू में आज एक भीषण हादसा हो गया है। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ये हादसा भद्रवाह पठानकोट रोड पर मंगलवार यानी आज दोपहर को हुआ है।
Road Accident In Jammu Kashmir :
Road Accident In Jammu Kashmir :जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक कार सड़क पर जा रही थी कि किसी कारण वह फिसलकर खाई में गिर गई। इसके बाद उसमें बैठे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
Road Accident In Jammu Kashmir :आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ट्रैक्स वाहन (JK06-5071) गुलदंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।
एसएसपी ने दी जानकारी
Road Accident In Jammu Kashmir :एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने जानकारी देते हुए बताया कि भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।