जांजगीर-चांपा: Road Accident In Janjgir Champa यहां एक चौंकाने वाले सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर से हुआ था। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि स्कूटी छात्रा चला रही थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों टूव्हीलर बुरी तरह डैमेज हो गए। यह हादसा 8 जून की सुबह हुआ। इस हादसे में बाकी दो युवक और छात्रा भी घायल है। इन्हें उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जांजगीर-चांपा में बाइक और स्कूटी के बीच एक्सीडेंट
Road Accident In Janjgir Champa पुलिस के अनुसार हादसा 8 जून की सुबह करीब 7 बजे जांजगीर-पामगढ़ मुख्यमार्ग पर हुआ, जब स्कूटी और बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवक और स्कूटी सवार छात्रा सड़क पर गिर गए। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। माना जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवकों और स्कूटी सवार छात्रा का ध्यान सामने नहीं था।
जानिए सड़क हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, मुड़पार (ब) निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी। जब वो भदरा पहुंची, तभी सामने से कुटरा निवासी तीन युवक अपनी बाइक से उसकी स्कूटी से टकरा गए। बाइक पर 20 वर्षीय युवक सागर कश्यप और बजना कश्यप के अलावा 22 वर्षीय चंद्रमणि कश्यप सवार थे। ये लोग पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे। दोनों गाड़ियों की स्पीड अधिक थी। वहीं बाइक सवार युवक बातचीत करत हुए आ रहे थे, जिसके कारण बाइक चला रहा युवक आगे आ रही स्कूटी का ध्यान नहीं रख सका।
Road Accident In Janjgir Champa
Road Accident In Janjgir Champa घायलों को तत्काल पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया।