हेलमेट नहीं पहनना जिंदगी पर पड़ा भारी, कवर्धा में दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत

1 min read

कवर्धा  Road Accident In Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर के चलते हुआ है। मृतकों में फोटोग्राफर, पशु चिकित्सा विभाग का कर्मचारी और एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी शामिल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हादसा सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।

स्टेट हाइवे पर भिड़े दोनों वाहन

Road Accident In Kawardha: ग्राम खैरबना कला निवासी पुनीत साहू (22) एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। वह शुक्रवार रात कवर्धा से लोहारा की ओर बाइक से जा रहा था। वहीं दूसरी ओर से पशु चिकित्सा विभाग के परिचारक राजनांदगांव के खैरागढ़ निवासी तरुण यादव (23) अपने एक अन्य साथी फोटोग्राफर बेमेतरा के देवकर हाल पता कवर्धा के दर्रीपारा निवासी अजय यादव (24) के साथ बाइक पर लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। रात करीब 12 बजे दोनों बाइकों की स्टेट हाइवे पर टक्कर हो गई।

 

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

तीनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा था

Road Accident In Kawardha: टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे। इसमें सिर पर चोट लगने से पुनीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अजय यादव को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शनिवार को तीनों के शवों का जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अपने परिवार के अकेला कमाने वाला था तरुण

Road Accident In Kawardha: पशु चिकत्सा विभाग में परिचारक के पद पर तैनात तरुण अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद उसे साल 2018 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। अजय बेमेतरा का रहने वाला था और दर्रीपारा में रहकर फोटाग्राफी करता था। जबकि पुनीत एक प्राइवेट अस्पताल में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। तीनों की मौत से उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। तरुण की मां तो बार-बार बेसुध हो जा रही है। .

Road Accident In Kawardha

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours