ब्यावरा/सुठालिया। Road Accident In Madhya Pradesh सिरोंज-ब्यावरा स्टेट हाइवे सुठालिया रोड पर बिसोनिया जोड़ के पास हुए हादसे में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई। इरजेंसी केस लेने जा रही एम्बुलेंस ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई और उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्यावरा की ओर से रफ्तार से जा रही एम्बुलेंस-108 वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की बड़ी बात यह रही कि बाइक पर ही सवार तीन माह का दूध मुंहा बालक को खरोच तक नहीं आई।
एंबुलेंस चालक ही लेकर पहुंचा अस्पताल
Road Accident In Madhya Pradesh घटना के बाद एंबुलेंस चालक ही तीनों पति, पत्नी और बच्चें को लेकर सुठालिया अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत के बाद बिफरे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। शव रखकर विरोध जताया और एम्बुलेंस चालक पर कार्रवाई की मांग की। काफी समझाइश के बाद वे माने, तब जाकर देर शाम पोस्टमॉर्टम हो पाया। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Road Accident In Madhya Pradesh परिजनों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस चालक को भगा दिया। इस बीच समाजजनों के साथ ही परिजन बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामें को देखते हुए देहात, सिटी एवं सुठालिया थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। एसडीओपी नेहा गौर और उनकी टीम ने समझाईश एवं उचित कार्रवाई के आष्वासन के बाद मामला शांत हुआ। बसपा जिलाध्यक्ष रघुवीर वर्मा भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उचित कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।